Popular

केन्द्र सरकार का संवैधानिक पदों, संवैधानिक संस्थाओं तथा संविधान में कोई विश्वास नहीं: पायलट

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने कहा कि केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार ने किसानो, गरीबों की आवाज को दबाने और संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार में जो लोग बैठे है, वे जनता का वोट लेकर आये है। परन्तु उन्हें जनता की, किसान की, खाद की, बीज की, बिजली की, पानी की कोई चिन्ता नहीं है। किसी की कोई जवाबदेयी नहीं है। किसान की बात सुनने वाला और किसान की बात करने वाला ना केन्द्र सरकार में कोई है और ना ही राज्य सरकार मे कोई है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार मनरेगा योजना लेकर आयी थी। कोरोना के समय में मनरेगा ने किसानों को, गरीबों व आमजन को सम्बल प्रदान करने का काम किया था। उन्होंने कहा कि कोरोना के समय में मनरेगा ने प्रदेश में ऐतिहासिक रोजगारसृजन का काम किया। आज भाजपा सरकार ऐसी महत्वपूर्ण योजना को ठप्प करने का काम कर रही है। इसकी प्रक्रिया इतनी जटिल बना रही हैं कि लोग इससे जुड़ ही ना पाये। 

उन्होंने कहा कि भाजपा किसान विरोधी काले कानून लाने, एम.एस.पी. लागू नहीं करने, मण्डी व्यवस्था ठप्प करने को तैयार है परन्तु किसान यदि मुआवजा मांग ले, एम.एस.पी. लागू करने की बात कहें, फसल पर बोनस मांग ले तो सरकार तैयार नहीं। किसान परिवार के व्यक्ति को उच्च पद पर बैठाने का दम्भ भरकर वाहवाही लूटने वाली सरकार ने उनकी विदाई किस प्रकार की यह आप सबने देखा है। भारतीय जनता पार्टी और केन्द्र सरकार को संवैधानिक पदों, संवैधानिक संस्थाओं और संविधान की कोई परवाह नहीं है। संवैधानिक मर्यादाओं को तार-तार करने का काम भाजपा सरकार ने किया है। 

उन्होंने कहा कि सत्ता और संगठन में बैठे लोगों में आपसी समन्वय का अभाव है। आपसी खींचतान के चलते ये अपना अध्यक्ष तक नहीं चुन पा रहे है। पायलट ने कहा कि भाजपा ने देश के संसाधनों को एक-दो उद्योगपतियो को दे दिये। भाजपा के शासन में अमीर-गरीब की खाई बढ गई है। रोजगार के अवसर समाप्त कर दिये है। पढ़े-लिखे युवा अपना भविष्य अंधकार में देख रहे है।

पायलट ने आज में डेढ़ करोड़ रूपये की लागत से टोंक शहर स्थित धन्ना तलाई के पानी की निकासी ड्रेनेज सिस्टम एवं सौन्दर्यीकरण कार्य का शिलान्यास तथा विधायक मद से 10 लाख रूपये की राशि से वार्ड नं. 56 में सामुदायिक भवन का लोकार्पण करते हुए उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि धन्ना तलाई में आज जो विकास कार्य का शिलान्यास किया है इस कार्य के पूर्ण होने से यहां के लोगों को गंदे पानी से निजात मिलेगी और यहां एक सुन्दर पार्क विकसित कियाा जायेगा। उन्होंने कहा कि हमने 6 साल पहले जो विकास कार्यो की श्रृखला प्रारम्भ की थी अब वे धीरे-धीरे जनता के लिए शुरू होने वाले है। 

उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज तथा न्यू हॉस्पीटल का कार्य शीघ्र पूर्ण होने वाला है। इससे टोंक व आसपास के लोगों को ईलाज के लिए जयपुर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने बताया कि इण्डोर स्टेडियम और रनिंग टेªक का काम पूर्ण हो चुका है। सिटी पार्क का कार्य प्रगतिरत है। बनास नदी पर गहलोद ब्रिज का कार्य भी शीघ्र पूर्ण होने वाला है। उन्होंने कहा कि सरकार चाहे किसी भी पार्टी की हो विकास के कार्यो के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post