Popular

विस्फोटक बल्लेबाज़ सूर्यवंशी की दास्तान निराली है

Vaibhav suryavanshi


अपने दूसरे ही आईपीएल मैच में शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी की कहानी बहुत दिलचस्प है। भले ही राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को 1.20 करोड़ में ख़रीदा हो, लेकिन आज उसके पास करोड़ों के विज्ञापन वाले लाइन लगाकर खड़े हैं।

बिहार के समस्तीपुर जिले के छोटे से गांव मोतीपुर के 14 वर्षीय युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने अपने शानदार प्रदर्शन से पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया है। राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मात्र 35 गेंदों में शतक जड़कर टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं ।

संघर्ष से सफलता तक का सफर

वैभव का यह सफर आसान नहीं था। उनके पिता, संजीव सूर्यवंशी, स्वयं एक क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उनका सपना अधूरा रह गया। मुंबई में आजीविका के लिए उन्होंने सुलभ शौचालयों में काम किया और नाइट क्लब में बाउंसर की नौकरी भी की । बेटे के सपने को साकार करने के लिए उन्होंने अपनी जमीन तक बेच दी और वैभव को पटना में क्रिकेट प्रशिक्षण दिलाया ।

प्रारंभिक करियर और उपलब्धियाँ

वैभव ने 5 जनवरी 2024 को रणजी ट्रॉफी में बिहार की ओर से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया। वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बने । आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा। अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 34 रन बनाए और बाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 101 रनों की पारी खेली ।

व्यक्तिगत जानकारी

  • जन्म तिथि: 27 मार्च 2011
  • उम्र: 14 वर्ष
  • लंबाई: 5 फीट 8 इंच
  • वजन: लगभग 50 किलोग्राम
  • जाति: सूर्यवंशी (राजपूत वंश)
  • पिता का नाम: संजीव सूर्यवंशी
  • माता का नाम: जानकारी उपलब्ध नहीं । 

वैभव सूर्यवंशी की कहानी संघर्ष, समर्पण और सफलता की मिसाल है। उनकी उपलब्धियाँ न केवल उनके परिवार के लिए गर्व का विषय हैं, बल्कि देश के हर युवा के लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं।

#VaibhavSuryavanshi #VaibhavSuryavanshiNews #VaibhavSuryavanshiCricket #VaibhavSuryavanshiCentury #VaibhavSuryavanshiIPL #YoungestIPLPlayer #IPL2025 #IPLRecords #FastestCentury #IndianCricket #CricketProdigy #TeenCricketer #BiharCricketer #RisingStar #CricketSensation #VaibhavSuryavanshiAgeControversy #AgeFraudAllegation #CricketControversy #CricketBuzz #IPLDrama #ViralCricketer #FutureOfCricket #IndianTalent #NextBigThing #SocialMediaBuzz


Post a Comment

Previous Post Next Post