Popular

RPSC को मिले तीन नए सदस्य, प्रशासन, शिक्षा और चिकित्सा जगत से चुने गए दिग्गज चेहरे



जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) को सोमवार को तीन नए सदस्य मिले हैं। सरकार ने सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी हेमंत प्रियदर्शी, गणित के प्रख्यात प्राध्यापक डॉ. सुशील कुमार बिस्सू और कैंसर विशेषज्ञ डॉ. अशोक कुमार कलवार को आयोग का सदस्य नियुक्त किया है। इन नियुक्तियों से आयोग को प्रशासन, शिक्षा और चिकित्सा, तीनों क्षेत्रों का गहरा अनुभव और विशेषज्ञता प्राप्त होगी।

हेमंत प्रियदर्शी 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने ओम टैक मैकेनिकल और डिफेंस एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज़ में एम.फिल किया है। वे डीजी पुलिस एससीआरबी, साइबर क्राइम, एसीबी, फॉरेंसिक साइंस एंड लेबोरेटरी के डायरेक्टर जैसे अहम पदों पर रह चुके हैं। इसके अलावा ITBP और CRPF में भी उन्होंने महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ निभाईं। सुरक्षा और प्रशासनिक अनुभव में उनकी गहरी पकड़ रही है।

डॉ. अशोक कुमार कलवार जोधपुर निवासी और देश के नामचीन कैंसर विशेषज्ञ हैं। हीमेटो-ऑन्कोलॉजी में सीनियर कंसल्टेंट के रूप में कार्यरत डॉ. कलवार ने देश-विदेश के कई बड़े अस्पतालों में सेवाएँ दी हैं। उनके 30 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और 70 से अधिक राष्ट्रीय शोधपत्र प्रकाशित हो चुके हैं। चिकित्सा अनुसंधान और कैंसर उपचार में उनका बड़ा नाम है।

डॉ. सुशील कुमार बिस्सू अजमेर निवासी हैं और गणित विषय में एम.एससी. व पीएचडी की उपाधि प्राप्त है। वे करीब 33 वर्षों तक अध्यापन कार्य से जुड़े रहे और 35 शोधपत्र प्रकाशित कर चुके हैं। कई विश्वविद्यालयों की अकादमिक कमेटियों व बोर्डों के सदस्य भी रह चुके हैं।

गौरतलब है कि आरपीएससी में जसवंत राठी के निधन, मंजू शर्मा माली के इस्तीफे और बाबूलाल कटारा की गिरफ्तारी के चलते कई पद रिक्त थे। हाल ही में सरकार ने आयोग में सदस्यों की संख्या बढ़ाकर 10 कर दी थी, जिसके तहत ये नियुक्तियाँ की गई हैं।

हालाँकि, यह भी उल्लेखनीय है कि आरपीएससी बीते कुछ वर्षों से विवादों में घिरा रहा है। वर्ष 2021 की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा समेत कई अन्य परीक्षाओं में धाँधली और अनियमितताओं के मामले सामने आ चुके हैं, जिससे आयोग की प्रतिष्ठा पर गंभीर सवाल उठे। ऐसे में नए सदस्यों पर न केवल पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने, बल्कि आयोग की साख को पुनः बहाल करने का दबाव रहेगा। नई नियुक्तियों से आयोग के कामकाज में तेजी, विश्वास और पारदर्शिता की उम्मीद जताई जा रही है।

#RPSC #Rajasthan #HemantPriyadarshi #SushilKumarBissu #AshokKalwar #RPSCMembers #RajasthanNews #RPSCUpdate #RajasthanPolitics #RPSCRecruitment #SubInspectorExam #RecruitmentScam #Transparency #GoodGovernance #Education #Healthcare #Administration #IPSOfficer #CancerSpecialist #MathematicsProfessor #PublicService #RecruitmentReforms #RajasthanJobs #RPSCControversy #RajasthanStudents #RPSCPapers #RPSCSIExam #RPSCTrust #RajasthanUpdates #ExamTransparency




Post a Comment

Previous Post Next Post