Popular

एशिया कप सुपर-4: भारत ने फिर पाकिस्तान को मात दी, गन जेस्चर से विवाद बढ़ा

दुबई, 21 सितंबर 2025:

एशिया कप के सुपर-4 चरण में भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से जबरदस्त मुकाबला हुआ, जिसमें भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के पीछे अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जबरदस्त बल्लेबाज़ी और भारतीय गेंदबाज़ों की दबावपूर्ण गेंदबाज़ी रही। 

मैच स्टैट्स और झड़पें

  • पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 171/5 रन बनाए। Sahibzada Farhan ने 58 रन की पारी खेली जिसमें पाँच चौके और तीन छक्के शामिल रहे।  
  • भारत ने चेज़ करते हुए 174/4 रन बनाए और लक्ष्य सिर्फ १८.५ ओवर में पूरा कर लिया।  
  • भारत के गेंदबाज़ों में शिवम दुनबे ने 2 विकेट लिए, हार्दिक पंड्या ने भी 1 विकेट झटका।  

विवादित ‘गन जेस्चर’ और तनाव

  • पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ Sahibzada Farhan ने अर्धशतक पूरा होने पर बड़ा विवादित जेस्चर किया: उन्होंने बल्ले को गन की तरह पकड़कर “गन-शॉट” जैसा एक्शन किया। यह जेस्चर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।  
  • यह जेस्चर भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को और हवा देने वाला माना जा रहा है क्योंकि इससे पहले भी दोनों टीमों के बीच हैंडशेक ना करना और राजनीतिक और सोशल मीडिया पर बयानबाज़ी चल रही है।  

मैच का महत्व

  • भारत की यह लगातार दूसरी जीत है पाकिस्तान के खिलाफ इस टूर्नामेंट में। सुपर-4 चरण की पकड़ मजबूत हुई है।  
  • पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की लेकिन मध्य ओवरों में विकेट खोकर और दबाव में आकर अपना क्रम बिगाड़ा।  
  • दर्शकों और मीडिया में यह विषय गरमा गया है कि खेल सिर्फ खेल नहीं रहा — छोटे-छोटे जेस्चर, रवैया, बयानबाज़ी भी मैच का एक अहम हिस्सा बन गए हैं। 


    #AsiaCup2025 #IndvsPak #IndiaVsPakistan #CricketRivalry #TeamIndia #BleedBlue #IndianCricket #PakistanCricket #T20Cricket #AsiaCupSuper4 #CricketFans #MatchDay #CricketUpdates #ShubmanGill #AbhishekSharma #IndianBatting #CricketCelebration #GunGesture #CricketControversy #SportsNews #CricketHighlights #IndiaWins #PakistanLoses #CricketFever #StadiumVibes #CricketBuzz #WinningMoment #CricketPassion #CricketAdda #CricketLove


Post a Comment

Previous Post Next Post