पायलट ने गहलोल के घर में लगाई सेंधमारी!

सियासी भारत राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सीएम अशोक गहलोत के घर में ही सेंधमारी कर दी है। पायलट दो दिन पहले जब गुढ़ामलानी के विधायक हेमराम चौधरी के भाई के निधन पर सांत्वना देने गये थे, तब उन्होंने जोधपुर में एयरपोर्ट पर अपनी ताकत दिखाई। यह बात सही है कि बीते डेढ साल से गहलोत अपने सरकारी निवास से निकले ही नहीं हैं, लेकिन पायलट लगातार दौरे कर रहे हैं और इस दौरान जो भीड़ पायलट के लिये आ रही है, वह विरोधियों को चौंकाने के लिये काफी है। गहलोत के घर, यानी जोधपुर में पायलट ने जो भीड़ दिखाई है, जिस तरह का उनका स्वागत हुआ है, उससे साफ है कि वह भविष्य के बड़े नेता तो हैं ही, साथ ही आज की तारीख में जननायक भी वही हैं। यह बात सही है कि सियासी तौर पर पायलट अभी तक भी गहलोत के सामने कमजोर नजर आ रहे हैं, किंतु बीते 12 महीने में पायलट ने जो कुछ सीखा है, वह इससे पहले कभी हासिल नहीं कर पाये। यही कारण है कि पायलट अब लोगों से आसानी से मिल रहे हैं, सहज भाव से लोग उनको अपना नेता मान रहे हैं। इधर, हमेशा मारवाड़ का गांधी कहलाकर खुश होने वाले गहलोत ने बीते डेढ़ साल में साबित कर दिया है कि उनके लिये उनका परिवार और खुद की जान से बढ़कर कुछ नहीं है। संभवत: देश के पहले ऐसे नेता हैं गहलोत, जो डेढ़ साल से बीमारी के कारण घर में कैद हैं। बड़े नेताओं की बात की जाये, तो तकरीबन सभी नेता कोरोना का शिकार हो चुके हैं, किंतु गहलोत हैं कि घर से निकल ही नहीं पा रहे हैं। ऐसे में पायलट द्वारा जोधपुर जाना और वहां उनका जोरदार स्वागत होना इस बात का परिचायक है कि जो लोग उनको पूर्वी राजस्थान का नेता मानते थे, उनका भ्रम इस दौरे के बाद पूरी तरह से टूट गया होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post