Popular

IAS बनना चाहते थे, मामा को देखकर Doctor बने, पढ़ाई के दौरान फिल्मी स्टाइल में प्यार किया, आज करोड़ों के Hospital के मालिक हैं

फिल्मों में आपने अक्सर प्यार को अंजाम तक पहुंचाने की कहानियां देखी होंगी, लेकिन असल जिंदगी में भी ऐसी कई कहानियां सामने आती हैं। ऐसे ही एक कहानी वाले इंसान हैं डॉक्टर राजवेंद्र सिंह चौधरी, जो आज जयपुर में सबसे कम दरों पर न्यूरोसर्जरी करते हैं। स्वयं का अस्पताल बनाकर मरीजों का बेहद सस्ता इलाज कर रहे हैं।

पूरी कहानी देखने के लिए यहां पर क्लिक करें— 

डॉ. चौधरी की कहानी 5वीं कक्षा से शुरू हुई, जब वे आईएएस अधिकारी बनने की तैयारी करने लगे थे। बाद में अपने डॉक्टर मामा से प्रभावित होकर एमबीबीएस किया, एमडी किया, एमसीएच किया और बन गये राज्य के बेहतरीन न्यूरो सर्जन। आज खुद का अस्पताल चला रहे हैं, जहां पर प्रदेश के अलावा देश के कई राज्यों से मरीज आते हैं। साथ ही विदेशों से भी उपचार के लिए रोगी आते हैं। डॉ. चौधरी के जीवन के हर पहलू को समेटे पॉडकास्ट आपको अवश्य देखना चाहिए।



Post a Comment

Previous Post Next Post