Popular

पहलगाम आतंकी हमले के बाद आज कैबिनेट और CCS की अहम बैठक, सेना को मिली खुली छूट

New Delhi: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार एक्शन मोड में है। इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक शामिल थे। अब इस घटना के बाद पहली बार आज बुधवार, 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की अहम बैठक सुबह 11 बजे होगी। इसके साथ ही सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की भी आज बैठक तय की गई है।

पिछले सप्ताह मंत्रिमंडल की कोई बैठक नहीं हुई थी, केवल 23 अप्रैल को CCS की बैठक हुई थी, जिसमें हमले की कड़ी निंदा की गई थी। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ अपने राजनयिक संबंधों में कटौती सहित कई कड़े कदम उठाए थे।

सेना को कार्रवाई के लिए खुली छूट

मंगलवार, 29 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी ने एक उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल हुए। इस बैठक में प्रधानमंत्री ने सेना को आतंकवाद के खिलाफ ठोस और निर्णायक कार्रवाई के लिए पूरी "ऑपरेशनल फ्रीडम" दे दी।

पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद पर करारा प्रहार हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। उन्होंने सुरक्षा बलों की क्षमता पर पूरा विश्वास जताते हुए कहा कि वे कब, कैसे और कहां कार्रवाई करेंगे – इसका निर्णय पूरी तरह सेना के हाथ में होगा। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकियों और उनके समर्थकों को ऐसा अंजाम भुगतना पड़ेगा, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी।

सीमा पर चौकसी, आतंकी लॉन्चपैड्स पर नजर

हमले के बाद सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात विशेष इकाइयों को ऑपरेशनल रेडीनेस मोड में डाल दिया गया है। ड्रोन, सैटेलाइट इमेजरी और इलेक्ट्रॉनिक इंटरसेप्ट्स के जरिए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में सक्रिय आतंकी लॉन्चपैड्स की लगातार निगरानी की जा रही है।

- #PahalgamAttack  

- #TerrorAttack  

- #JammuAndKashmir  

- #ModiGovernment  

- #CCSMeeting  

- #IndianArmy  

- #SurgicalStrike  

- #NationalSecurity  

- #PMModi  

- #PakistanTerror  

- #DefenseNews  

- #IndianForces  

- #HighAlert  

- #IndiaVsTerror  

- #AjitDoval  

- #BreakingNews  

- #IndiaSecurity  

- #LiveUpdates  

- #POK  

- #MilitaryResponse

Post a Comment

Previous Post Next Post