Popular

पहलगाम हमले के बाद बढ़ा तनाव: ISI चीफ असीम मलिक बने पाकिस्तान के नए NSA, भारत ने NSA बोर्ड का किया पुनर्गठन

पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और गहराता जा रहा है। इसी बीच पाकिस्तान ने बड़ा फैसला लेते हुए अपनी खुफिया एजेंसी ISI के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक को देश का नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) नियुक्त किया है। मुईद यूसुफ के 2022 में इस्तीफा देने के बाद यह पद खाली पड़ा था। मलिक की नियुक्ति 29 अप्रैल को की गई, लेकिन इसका आधिकारिक ऐलान बुधवार देर रात हुआ।

इससे ठीक एक दिन पहले, भारत सरकार ने भी अपने राष्ट्रीय सुरक्षा ढांचे को मजबूत करते हुए NSA बोर्ड का पुनर्गठन किया। रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के पूर्व प्रमुख आलोक जोशी को इस बोर्ड का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

इस बीच पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अपनी चौकियों पर फिर से झंडे लगा दिए हैं। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही पाकिस्तानी सेना ने ये झंडे हटा दिए थे और कुछ पोस्ट भी खाली कर दी थीं।

तनाव के माहौल में पाकिस्तान ने अमेरिका से भी हस्तक्षेप की मांग की है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत में भारत पर ‘जिम्मेदारी से व्यवहार’ करने का दबाव बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत की आक्रामक बयानबाजी से क्षेत्र में हालात बिगड़ सकते हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका भारत के साथ खड़ा है।

बुधवार के 5 अहम घटनाक्रम:

  1. पाकिस्तान ने सीमा की कई चौकियों को खाली कर वहां से झंडे हटा लिए थे, लेकिन अब फिर झंडे लगा दिए हैं।
  2. पीएम मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, NSA अजित डोभाल और सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी की एक घंटे तक हाई लेवल मीटिंग हुई।
  3. भारत सरकार ने NSA बोर्ड का पुनर्गठन करते हुए आलोक जोशी को नया चेयरमैन नियुक्त किया।
  4. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहलगाम हमले में शहीद शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या और परिवार से मुलाकात की।
  5. भारत ने पाकिस्तान के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। अब 23 मई तक कोई पाकिस्तानी फ्लाइट भारतीय सीमा में नहीं उड़ सकेगी।


  • #PahalgamAttack
  • #IndiaPakistanTensions
  • #AsimMalik
  • #PakistanNSA
  • #AlokJoshi
  • #NSABoard
  • #RAW
  • #IndiaSecurity
  • #ShehbazSharif
  • #USIndiaRelations
  • #MarkoRubio
  • #AjitDoval
  • #ModiGovernment
  • #MilitaryTensions
  • #Terrorism
  • #IndianAirspace
  • #RahulGandhi
  • #ShubhamDwivedi
  • #KashmirConflict
  • #SouthAsiaSecurity


Post a Comment

Previous Post Next Post