Popular

NSUI के राष्ट्रीय सचिव रणवीर सिंघानिया बने हरियाणा प्रदेश के प्रभारी


जयपुर 

नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के राष्ट्रीय सचिव रणवीर सिंघानिया को संगठन द्वारा हरियाणा प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति पर कांग्रेस एवं एनएसयूआई के वरिष्ठ नेताओं ने शुभकामनाएं देते हुए इस निर्णय का स्वागत किया है।

रणवीर सिंघानिया लंबे समय से छात्र राजनीति में सक्रिय हैं और संगठन निर्माण, युवाओं से संवाद और जमीनी स्तर पर मजबूत नेटवर्क के लिए जाने जाते हैं। उनके कार्यकाल में विभिन्न राज्यों में छात्र आंदोलनों को गति मिली है और संगठन की पकड़ मजबूत हुई है।

हरियाणा की छात्र राजनीति में संगठन को सशक्त करने की दृष्टि से यह नियुक्ति महत्वपूर्ण मानी जा रही है। पार्टी नेताओं को विश्वास है कि रणवीर सिंघानिया के नेतृत्व में एनएसयूआई हरियाणा में नई ऊर्जा और दिशा प्राप्त करेगी।

रणवीर सिंघानिया ने अपनी नियुक्ति पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट, NSUI राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार, NSUI  राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी का आभार जताते हुए कहा, "मैं संगठन के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करता हूँ। हरियाणा के छात्रों की आवाज़ को मजबूती से उठाने, संगठन को गांव-गांव तक पहुंचाने और युवाओं को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ने का हरसंभव प्रयास करूँगा।"

Post a Comment

Previous Post Next Post