Popular

भारत की एयरस्ट्राइक के बाद अलर्ट: 11 एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट ऑपरेशन बंद, कई राज्यों में स्कूलों की छुट्टी

पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत की एयरस्ट्राइक के बाद सुरक्षा कारणों से देश के सात राज्यों के 11 एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट संचालन रोक दिया गया है। ये एयरपोर्ट्स पाकिस्तान की सीमा से सटे क्षेत्रों में स्थित हैं। प्रभावित शहरों में श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर, जोधपुर, राजकोट, धर्मशाला, अमृतसर, भुज और जामनगर शामिल हैं।

इस कदम के तहत जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। वहीं, करतारपुर कॉरिडोर को भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। यह कॉरिडोर सिख श्रद्धालुओं को पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारे तक पहुंच की सुविधा देता था।

एयरलाइंस संचालन से जुड़ी अहम जानकारी:

-एयर इंडिया ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए सभी उड़ानें 10 मई सुबह 5:29 बजे तक रद्द कर दी हैं।

-इंडिगो ने जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, ग्वालियर, किशनगढ़ और राजकोट के लिए उड़ानें 10 मई सुबह 5:29 बजे तक स्थगित की हैं।

-स्पाइसजेट ने लेह, श्रीनगर, जम्मू, कांगड़ा, कांडला और अमृतसर के लिए सभी उड़ानें 7 मई तक रद्द कर दी हैं।

-10 मई तक इंडिगो की कुल 165 घरेलू उड़ानें रद्द हो चुकी हैं। इंडिगो सामान्यतः रोज़ाना करीब 2200 फ्लाइट्स संचालित करती है।

-दिल्ली एयरपोर्ट से विभिन्न एयरलाइंस की 20 उड़ानें रद्द की गई हैं।

बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के ठीक 15 दिन बाद भारत ने बीती रात पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की है। इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है।

#IndiaAirstrike #PakistanBorder #FlightCancellations #AirportShutdown #IndianAirForce #PoKStrike #TerrorResponse #IndoPakTension #AirTravelAlert #SecurityLockdown #JammuKashmir #IndianMilitary

Post a Comment

Previous Post Next Post