अमित शाह ने कैसे निपटाया महिला पहलवान आंदोलन? Women wrestlers movement |...



महिला पहलवानों द्वारा पॉक्सो एक्ट और यौन शोषण के आरोपों से घिरे भाजपा सांसद और भारतीय ​कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को एक तरह से गृहमंत्री अमित शाह ने एक बारगी तो जीवनदान दे दिया है। हालांकि, यह माना जा रहा है कि वह किसी भी सूरत में बच नहीं पायेगा।

शनिवार रात को 11 बजे आधी रात को गृहमंत्री अमित शाह के निवास पर दो घंटे की मीटिंग के बाद बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने फिलहाल के लिये आंदोलन स्थगित कर दिया है। हालांकि, उस वक्त ना तो कोई बयान दिया गया और ना ही मीडिया को भनक लगी, लेकिन रविवार को अचानक खबर निकलकर सामने आई कि मीटिंग हुई है।

खुद पहलवान बजरंग पूनियां ने शनिवार को हरियाणा में आयोजित सर्व समाज की खाप पंचायत में कहा कि दो तीन दिन तक खापें अपना फैसला नहीं सुनाएं, उसके बाद आंदोलन को आगे क्या और किस तरह से बढ़ाया जायेगा, इसका फैसला किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post