Popular

सेना के लिए 7.50 लाख ट्रक देने को तैयार

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, मध्य प्रदेश के ट्रांसपोर्ट संगठनों ने एक अभूतपूर्व कदम उठाया है। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) की मध्य प्रदेश इकाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सेना को 7.5 लाख ट्रक उपलब्ध कराने की पेशकश की है। 

AIMTC के प्रदेश अध्यक्ष सी.एल. मुकाती ने बताया कि यह निर्णय 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद देशभर में फैली राष्ट्रभक्ति की भावना के तहत लिया गया है। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान भी संगठन ने एक हजार ट्रक सेना को दिए थे, और अब यदि आवश्यकता पड़ी तो साढ़े सात लाख ट्रक और उनके चालक तथा परिचालक हर समय सेवा में तत्पर रहेंगे।

संगठन ने यह भी निर्णय लिया है कि ट्रक चालकों और कंडक्टरों की सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता प्रदान की जा सके। प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र में लिखा गया है, “हमारे देश की आन-बान-शान एवं मां, बहनों, बेटियों के सिंदूर की लाज रखने के लिए किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।” पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि कंधार से लेकर पहलगाम तक भारतीय सेना ने जो शौर्य दिखाया है, वह गर्व का विषय है। संगठन ने लिखा कि उनके ट्रक “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत सेना के सामान को ढोने के लिए तत्पर हैं और वे प्रधानमंत्री के हर आदेश को सिर आंखों पर रखकर पालन करेंगे।

यह पहल न केवल ट्रांसपोर्ट सेक्टर की देशभक्ति को दर्शाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि संकट की घड़ी में नागरिक और व्यवसायिक संगठन भी देश की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। सेना के लिए यह समर्थन न केवल लॉजिस्टिक सहायता प्रदान करेगा, बल्कि यह देशवासियों के मनोबल को भी ऊंचा करेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post