Popular

भर्ती पर भाजपा सरकार का यू-टर्न: हनुमान बेनीवाल ने साधा तीखा निशाना, कहा – “अबकी बार निर्णायक संघर्ष होगा”



राजस्थान में भर्ती घोटाले को लेकर उठ रहे सियासी तूफान के बीच, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भजनलाल शर्मा सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने राजस्थान हाईकोर्ट में भर्ती मामले पर सरकार के जवाब को विरोधाभासी और जनविरोधी करार दिया।

❝भर्ती रद्द करने से पीछे क्यों हट रही है सरकार?❞

हनुमान बेनीवाल ने सवाल उठाया कि जो उपसमिति पहले भर्ती को रद्द करने की सिफारिश कर रही थी, वह अब इसे “जल्दबाजी” बताकर किनारा क्यों कर रही है? उन्होंने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि उपसमिति में ऐसे लोग शामिल हैं जिनके परिवार पर नकल में संलिप्तता के आरोप हैं, और शायद इसीलिए वे निजी कारणों से उन्हें (बेनीवाल) निशाना बना रहे हैं।

जातिगत पक्षपात और भ्रष्टाचार का आरोप

बेनीवाल ने भर्ती प्रक्रिया को जातिगत पक्षपात की उपज बताया और कहा कि जिन पर फर्जीवाड़े के आरोप हैं, वे एक ही जाति से जुड़े हैं, और सरकार उन्हें बचाने में जुटी है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सरकार की सोच है – “इस बार जैसे-तैसे निकाल लो, अगली बार देखेंगे”, जो कि प्रदेश के लाखों युवाओं के साथ अन्याय है।

भाजपा-कांग्रेस की ‘गुप्त साझेदारी’ पर प्रहार

RLP प्रमुख ने दावा किया कि भाजपा और कांग्रेस दोनों मिलकर प्रदेश की जनता को लूट रहे हैं। चुनाव से पहले भाजपा ने भर्ती रद्द करने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आते ही वह मुकर गई। उपसमिति की भाषा और फैसलों में स्पष्टीकरण की बजाय भ्रम फैलाने का प्रयास हो रहा है।

“70 दिन हो गए धरने को – न सरकार थका पाई, न डरा पाई”

हनुमान बेनीवाल ने जोर देकर कहा कि आंदोलन अब कमजोर नहीं पड़ेगा। “हमने एक लाख लोगों की रैली की, बजरी माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोला और डॉ. राकेश बिश्नोई को न्याय दिलाया। यह जन आंदोलन अब रुकने वाला नहीं है।”

मंत्री बने नौसिखियों पर व्यंग्य

उन्होंने राज्य सरकार के मंत्रियों पर निशाना साधते हुए कहा, “इनमें से कई मंत्री ऐसे हैं जिन्हें खुद को भी उम्मीद नहीं थी कि वे विधायक बनते ही मंत्री बन जाएंगे।” उन्होंने साफ कहा कि “मेरा कद इन मंत्रियों के हाथ में नहीं है, वह जनता के आशीर्वाद से है।”

दिल्ली कूच की रणनीति – अग्निवीर और आरक्षण मुद्दा भी होगा शामिल

बेनीवाल ने बताया कि बुधवार को पार्टी की आपात बैठक बुलाई गई है, जिसमें दिल्ली कूच की रणनीति और तारीख तय की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन सिर्फ भर्ती तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसमें अग्निवीर योजना, जाति आधारित आरक्षण, और युवाओं के अधिकारों से जुड़े अन्य मुद्दे भी शामिल होंगे।


✊ “अबकी बार निर्णायक संघर्ष होगा। यह गूंगी-बहरी सरकार अब जनता की आवाज़ सुनने को मजबूर होगी।” – हनुमान बेनीवाल


#हनुमानबेनीवाल #RLP #राजस्थानभर्तीविवाद #भजनलालसरकार #नौकरी_घोटाला #SOGरिपोर्ट #राजस्थानराजनीति #भाजपाकांग्रेसमिलीभगत #भर्ती_भ्रष्टाचार #न्यायकेलिएसंघर्ष #जनआंदोलन #दिल्लीकूच #अग्निवीर_विरोध #जातिगतपक्षपात #सरकारीभर्ती #युवाओंकीआवाज़ #RLPआंदोलन #राजस्थानसमाचार #पदविभाजन #सरकारीमंत्री #राजनीतिकभ्रष्टाचार #हाईकोर्टसुनवाई #राजस्थाननौकरी #बेरोजगारीबढ़ी #जनताकाघोषणा_पत्र #जयपुरसमाचार #राजनीतिकसाजिश #न्यायकीलड़ाई #अबकीबारनिर्णायकसंघर्ष #राजस्थानमेंउबाल

Post a Comment

Previous Post Next Post