जयपुर। सरपंच संघ राजस्थान के प्रतिनिधि मंडल की लगातार कोशिशें आखिरकार रंग लाई हैं। प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल के नेतृत्व में संघ ने कुछ माह पूर्व पंचायत राज सचिव जोगाराम से मुलाकात कर आग्रह किया था कि जिन सरपंचों का कार्यकाल सितंबर, अक्टूबर और जनवरी में पूरा हो रहा है, उन्हें प्रशासनिक निरंतरता और सुचारू कामकाज के लिए प्रशासक नियुक्त किया जाए। आज सरकार ने उस वादे को पूरा कर दिया है।
सरपंच संघ के मुख्य प्रवक्ता रफीक पठान ने बताया कि प्रदेशभर की 3858 ग्राम पंचायतों के कार्यकाल को बढ़ाते हुए वर्तमान सरपंचों को प्रशासक नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस निर्णय से ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों और प्रशासनिक गतिविधियों की निरंतरता बनी रहेगी।
सरपंच संघ राजस्थान ने इसे संगठन की एक और बड़ी जीत बताया है। प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल, मुख्य संरक्षक कृष्ण मुरारी दिलावर, कार्यकारी अध्यक्ष नेमीचंद मीणा, रोशन अली, अर्जुन सिंह गौड़, मुख्य महामंत्री शक्ति सिंह रावत, संयोजक भागीरथ यादव, महेंद्र सिंह मझेवला, मुख्य प्रवक्ता रफीक पठान और प्रवक्ता राम प्रसाद चौधरी सहित सभी पदाधिकारियों ने निर्णय का स्वागत किया और सरकार का आभार जताया।
नवनियुक्त प्रशासक सरपंच साथियों को बधाई देते हुए गढ़वाल ने कहा कि यह कदम ग्राम स्तर पर विकास और लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती की दिशा में महत्वपूर्ण है। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रशासक के रूप में कार्य करते हुए सरपंच अपने गांव की बेहतरी और जनहित के लिए और अधिक जिम्मेदारी से कार्य करेंगे।
इस फैसले से राजस्थान की ग्राम पंचायतों में स्थिरता और विकास की गति बनी रहने की उम्मीद जताई जा रही है।
#Rajasthan #Sarpanch #PanchayatiRaj #GramPanchayat #VillageDevelopment #LocalGovernance #SarpanchSangh #BanshidharGarhwal #RajasthanPolitics #GrassrootDemocracy #RajasthanNews #PanchayatRaj #SarpanchPrashasak #VillageAdministration #GramVikas #SarpanchSamaj #RajasthanUpdates #RuralDevelopment #GramSwaraj #RajasthanGovernment #PanchayatElections #LocalAdministration #VillageLeaders #SarpanchVictory #GrassrootLeadership #RajasthanGramPanchayat #VillageProgress #SarpanchAssociation #PanchayatNews #RajasthanPanchayat
Post a Comment