केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री का कांग्रेस पर तीखा प्रहार
जयपुर/जोधपुर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारत की सांस्कृतिक जनभावना का प्रतीक है और कांग्रेस को उससे चिढ़ होना स्वाभाविक है, क्योंकि उसकी सोच भारत विरोधी रही है। शेखावत ने कहा कि कांग्रेस और उसे संचालित करने वाले परिवारों को संघ से भय की भ्रांति है। अज्ञान का इलाज संभव है, पर द्वेष का नहीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति कांग्रेस नेताओं की अभद्र टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए शेखावत ने कहा कि यह कांग्रेस की हार की खीझ है। बिहार में अपनी अवश्यंभावी हार को देखते हुए जब कांग्रेस के पास कुछ नहीं बचा तो अब अभद्रता ही उनके पास शेष रह गई है, लेकिन भारत का परिपक्व मतदाता सब समझता है और चुनाव में इसका उत्तर देगा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक पर प्रतिबंध लगाने की मांग पर कटाक्ष करते हुए शेखावत ने कहा कि खड़गे साहब को पहले यह तय करना चाहिए कि उनकी पार्टी में उन्हें कितने लोग गंभीरता से लेते हैं। जब उनकी कही बात को उनकी ही पार्टी नहीं मानती, तो देश क्यों मानेगा?
शेखावत ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पिछले सौ वर्षों से राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रहा है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत करोड़ों स्वयंसेवक संघ की पहचान हैं। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर का उदाहरण देते हुए शेखावत ने कहा कि चंद्रशेखर जी कहा करते थे कि भारत का कभी अहित या विभाजन नहीं होगा, क्योंकि संघ ने पूरे देश में एक समान सोच रखने वाले राष्ट्रभक्तों की फौज तैयार कर दी है। शेखावत ने कहा कि खड़गे जैसे नेताओं की बातों का कोई अस्तित्व नहीं है, न ही कोई उन्हें गंभीरता से लेता है।

Post a Comment