JNVU के छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्र भाटी का निलबंन वापसी के लिए छात्र एकजुट

--छात्रसंघ अध्यक्ष भाटी के निलंबन वापसी के लिए छात्र नेताओं ने दिया ज्ञापन।
अलवर।
छात्रसंघ अध्यक्ष चंद्रपाल यादव के नेतृत्व में अलवर जिले के अनेक युवाओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन पर कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया को दिया ज्ञापन।

अध्यक्ष यादव ने बताया कि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी को विश्वविद्यालय प्रशासन ने फीस माफी के ज्ञापन देने पर उन्हें निलंबित कर दिया, जिसे युवाओं ने विश्वविद्यालय की तानाशाही बताया और भाटी के निलंबन को रद्द करने के लिए अनेक छात्र- छात्राओं ने ज्ञापन दिया।

वहीं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विनय यादव ने बताया कि जब महाविद्यालय दो वर्ष से खुले ही नहीं है तो विद्यार्थियों से किसी भी प्रकार का शुल्क लेना अनुचित है, जिसे विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों से किसी भी प्रकार का शुल्क लिया गया है वह शुल्क विश्वविद्यालय प्रशासन को वापस करना चाहिए। 

महाविद्यालयों में इस समय छात्रों से परीक्षा शुल्क क्रीड़ा शुल्क एवं पुस्तकालय से पुस्तकालय शुल्क आदि के रूप में अनेक प्रकार का शुल्क वसूला जा रहा है। 

महाविद्यालय नहीं खुलने की वजह से इस प्रकार के शुल्क का कोई औचित्य नहीं है।अतः यह शुल्क महाविद्यालय को विश्वविद्यालय को वापस करना होगा, अन्यथा छात्र-छात्राएं उग्र प्रदर्शन करेंगे।

इस मौके पर रजनीश जैमन पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दिल्ली महाविद्यालय, निहाल सिंह गुर्जर महासचिव, छात्रनेता अभिषेक वशिष्ठ, मत्स्य विश्वविद्यालय, एडवोकेट करण, 
पंकज, मदन डागर, विनीत यादव, विकास, नीरज गुर्जर, आरआर कॉलेज छात्र नेता एचआर, रामवीर गुर्जर, नीरज, अंकित, संजय प्रधान, आदि अनेक युवा मौजूद रहे |

Post a Comment

Previous Post Next Post