Popular

वरिष्ठ पत्रकार आनंद चौधरी को मिलेगा रामनाथ गोयनका अवार्ड

रामगोपाल जाट

करीब दो दशक से राजस्थान में पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार आनंद चौधरी (Anand Choudhary) को वर्ष 2021-22 का रामनाथ गोयनका (Ramnath Goyanaka) अवार्ड देने की घोषणा हुई है। 


आनंद चौधरी वर्तमान में दैनिक भास्कर (Dainik bhaskar) समूह के साथ जयपुर मुख्यालय में कार्यरत हैं। इंडियन एक्सप्रेस (Indian Express) समूह की ओर से संस्थापक रामनाथ गोयनका की याद में पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है।


आनंद चौधरी की हिंदी श्रेणी में इस अवार्ड की घोषणा हुई है। उनको राजस्थान से गुजरात तस्करी कर ले जाये जाने वाले बाल श्रमिकों की खबर के लिए यह अवार्ड दिया जा रहा है। चौधरी के अलावा एनडीटीवी (NDTV)के सुशील कुमार मलोहत्रा को टीवी पत्रकारिता के हिंदी श्रेणी में नामित किया गया है। 


चौधरी की खबर के उपरांत राजस्थान पुलिस ने एक जनवरी 2020 को एक विशेष अभियान चलाया था, जिसके जरिये करीब 1000 बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करवाया गया था।  

Post a Comment

Previous Post Next Post