कंधे पर कंबल, सिर पर गांधी टोपी और पैरों में धनगढ़ी चप्पलें पहने बकरी चराने वाला बना IPS अफसर

महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले की कागल तहसील के यमगे गांव का बेटा बिरुदेव सिद्धाप्पा ढोणे ने एक मिसाल कायम की है। धनगढ़ समाज से ताल्लुक रखने वाले बिरुदेव ने अपने पहले ही प्रयास में UPSC की कठिन परीक्षा पास कर ली है और देशभर में 551वीं रैंक हासिल की है।

जिस बेटे को कभी धूप में बकरी चराते देखा गया था, आज वही बेटा आईपीएस ऑफिसर बन गया है। सिर पर गांधी टोपी, कंधे पर कंबल और पैरों में पारंपरिक चप्पलें पहनने वाले इस युवक ने पूरे इलाके का नाम रोशन कर दिया है।

परिवार में खुशी की लहर

जब परीक्षा का परिणाम आया, तो बिरुदेव अपने मामा के गांव में था। एक दोस्त दौड़ते हुए आया और ज़ोर से चिल्लाया – "बिरुदेव, तुम पास हो गए!" पास खड़े उसके अनपढ़ मां-बाप को सिर्फ इतना समझ आया कि उनका बेटा अब "साहब" बन गया है। पूरे परिवार की आंखों में आंसू थे, लेकिन वो आंसू गर्व और खुशी के थे। बिरुदेव कागल तहसील से UPSC पास करने वाला पहला छात्र बन गया है।

सपना तब जन्मा जब पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद

एक बार उसका मोबाइल खो गया और वह पुलिस थाने गया, लेकिन उसे वहां कोई मदद नहीं मिली। उसी दिन उसने ठान लिया कि वो खुद अफसर बनेगा, ताकि दूसरों की मदद कर सके। इसके बाद उसने दिन-रात एक कर दिए। वह रोज़ाना 22 घंटे पढ़ाई करता और दिल्ली में रहकर UPSC की तैयारी करता रहा।

शुरुआती शिक्षा और संघर्ष

बिरुदेव ने 10वीं और 12वीं कक्षा में कागल तहसील के मुरगुड केंद्र से टॉप किया था। फिर वह पुणे के सिओईपी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई करने चला गया। लेकिन उसका असली सपना तो सिविल सर्विस था।

आर्थिक तंगी में भी नहीं छोड़ी उम्मीद

उसका परिवार बेहद गरीब है। पिता सिद्धाप्पा ढोणे खुद भी सिर्फ बारहवीं तक पढ़े और फिर पारंपरिक बकरी चराने के काम में लग गए। लेकिन उन्होंने अपने बेटे के लिए बड़ा सपना देखा। दिल्ली में रहकर पढ़ने के लिए वह बिरुदेव को बड़ी मुश्किल से हर महीने 10-12 हजार रुपये भेजते थे। कई बार उन्होंने बेटे को दूसरी नौकरी करने की सलाह भी दी, लेकिन बिरुदेव ने हार नहीं मानी।

आज हर कोई कह रहा है – सलाम बिरुदेव!

आज बिरुदेव की मेहनत रंग लाई है और वह न सिर्फ अपने परिवार, बल्कि पूरे समाज और क्षेत्र के लिए प्रेरणा बन गया है। उसकी कहानी बताती है कि अगर सच्चा जुनून हो, तो कोई भी सपना हकीकत बन सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post