-भारत-ऑस्ट्रेलिया विमेंस वनडे में रनों की बरसात, कुल 781 रन बने
नई दिल्ली।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच शनिवार को दिल्ली में खेले गए वनडे मुकाबले में रनों का सैलाब उमड़ पड़ा। इस ऐतिहासिक मैच में दोनों टीमों ने मिलकर 781 रन बनाए। यह महिला क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े हाई-स्कोरिंग वनडे मैचों में से एक बन गया।
अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज़ मूनि ने महज़ 57 गेंदों पर शानदार शतक जड़ते हुए टीम को रिकॉर्ड 412 रन तक पहुंचाया। भारत के खिलाफ यह अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।
स्मृति मंधाना का जवाबी तूफ़ान
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की ओर से स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की। उन्होंने सिर्फ़ 63 गेंदों पर 125 रन ठोक डाले और लंबे समय तक भारत को मैच में बनाए रखा। मंधाना की इस पारी में चौके-छक्कों की झड़ी देखने को मिली।
भारत ने 20 ओवर में ही 200 रन पूरे कर दिए थे। ऐसा लग रहा था कि टीम इस ऐतिहासिक स्कोर को पार कर सकती है। लेकिन अंततः भारत 369 रन तक ही पहुंच पाया और 43 रन से मैच गंवा बैठा।
रिकॉर्ड्स की बरसात
- भारत के खिलाफ पहली बार किसी टीम ने 400 से अधिक रन बनाए।
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इससे पहले कोई भी टीम 300 रन तक नहीं पहुंच सकी थी।
- यह पहला मौका था जब विमेंस वनडे में किसी टीम ने 700 से अधिक रन का संयुक्त स्कोर बनाया।
- इससे पहले इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका ने 2017 में मिलकर 678 रन बनाए थे।
मंधाना ने तोड़े कई रिकॉर्ड
स्मृति मंधाना ने इस पारी से कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। वह भारत की ओर से सबसे तेज़ शतक लगाने वाली महिला खिलाड़ी बनीं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में विराट कोहली के 52 गेंदों पर शतक के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया।
इसके साथ ही मंधाना का यह शतक भारत के लिए सबसे तेज़ और सर्वश्रेष्ठ पारियों में गिना जा रहा है। उन्होंने महज़ 45 गेंदों पर शतक पूरा किया।
मैच का सार
- ऑस्ट्रेलिया: 412/8 (50 ओवर)
- भारत: 369 (47.2 ओवर)
- परिणाम: ऑस्ट्रेलिया 43 रन से विजेता
यह मुकाबला न सिर्फ़ स्कोरकार्ड के लिहाज़ से ऐतिहासिक रहा, बल्कि महिला क्रिकेट को नए मुकाम पर ले जाने वाला भी माना जा रहा है।
Post a Comment