Popular

कांग्रेस के बड़े नेताओं ने ED कार्यालय के बाहर दिया धरना

 

राजस्थान में पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के घर पर ED की रेड और नेशनल हेराल्ड (National herald) मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत कई नेताओं पर आरोप तय होने के बाद कांग्रेस ने राजस्थान में धरना दिया है। कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के आव्हान पर कांग्रेस के नेताओं ने बुधवार को जयपुर में परवर्तन निदेशालय के कार्यालय पर धरना दिया। 

गहलोत ने मंगलवार को कांग्रेस (Congress) के नेताओं को धरना देने का आह्वान किया था। बुधवार को जयपुर में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा (Govind singh Dotasra) समेत एक दर्जन बड़े कांग्रेसी नेताओं ने धरने में शिरकत की। इस मौक़े पर डोटासरा ने कहा कि राजस्थान (Rajasthan) की बीजेपी सरकार और केंद्र की मोदी (Narendra Modi) सरकार विपक्षी नेताओं को डराने का प्रयास कर रही है, इसलिए हमें एकजुट होकर मुकाबला करना होगा।

#bjp #congress #BREAKING #youtube #BREAKINGnews 

Post a Comment

Previous Post Next Post